सोमवार, 13 अप्रैल 2020

लोरमी में लॉकडाउन के चलते पुलिस अधिकारियों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च...

संदीप सिंह ठाकुर @ मुंगेली छत्‍तीसगढ़


       मुंगेली जिले के लोरमी में लॉकडाउन के चलते पुलिस अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लोरमी से चिल्फी चौकी होते हुए पेंडीतालाब तक मुख्यमार्ग में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। 


इस मौके पर जिले के एडिश्नल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने मुंगेली चौक में "हम सबने ठाना है कोरोना को दूर भगाना है नारा भी लगवाया", जहां एडिश्नल एसपी सी डी तिर्की, लोरमी एसडीओपी कादिर खान, राजस्व अधिकारी, जनपद सीईओ ,नगर पंचायत सीएमओ व थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 



वहीं क्षेत्र में बेवजह घूमने वाले के खिलाफ सड़कों पर तैनात जवानों को सख्त कार्रवाई का आदेश देते हुए लोगों से अनावश्यक घरों से नही निकलने की अपील भी की गई। साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है। इसका कड़ाई से पालन नही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 


वहीं इस मौके पर मुक्तिधाम टीम के शरद डड़सेना, नर्मदा कश्यप, सोहन डड़सेना, अंकित मौर्य, पवन अग्रवाल, आशीष जायसवाल व अन्य सदस्यों द्वारा फ्लैग मार्च कर रहे टीम को चाय व बिस्किट वितरित किया गया।