बुधवार, 22 अप्रैल 2020

समाचार पत्रों को 3 मई से 15 मई तक जिला सूचना कार्यालय में जमा करे,नियमितता प्रभावित न हो...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु घोषित लाॅक डाउन अवधि में आम नमानस के साथ ही लघु एवं मीडियम समाचार पत्रों के स्वामियों को हो रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे समस्त समाचार पत्रों के स्वामी/प्रकाशकों को अवगत कराना है कि उक्त अवधि में अपने से सम्बन्धित प्रकाशित अंको की प्रतियां लाॅक डाउन खुलने के की सम्भावित तिथि (03 मई 2020) के पश्चात 15 मई 2020 तक कार्यालय में जमा करा सकते हैं, ताकि समाचार पत्रों की नियमितता प्रभावित न हो।