बुधवार, 13 मई 2020

"डालियों का दगड़िया" संस्था लॉक डाउन के चलते राशन,सैनिटाइजर और मास्क निशुल्क वितरण कर रही है...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      संपूर्ण उत्तराखंड आज बंद है,दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कारोना महामारी जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इस महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा की, वर्तमान समय में इसका तीसरा चरण चल रहा है।



आपको बता दें डालियों का दगड़िया,जो जन कल्याण और धर्मार्थ उद्देश्य के लिए कार्य करती है,संस्था का 1991 में पंजीकरण हुआ,जिसका मुख्यालय श्रीनगर उत्तराखंड में है। 


इस लॉक डाउन के चलते संस्था डालियों का दगड़िया ने प्रधानमंत्री के आवाहन पर विकलांग ,बुजुर्ग ,असहाय और गरीबों को राशन पहुंचा रहा है। यह संस्था केवल खाना ही नहीं बल्कि सैनिटाइजर और मास्क भी साथ में निशुल्क दे रही है। संस्था ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में 10000 रूपए का अनुदान भी दिया। आपको बता दें संस्थान ने श्रीनगर उत्तराखंड में स्वयं सेवक संघ को 2 क्विंटल आटा भी दिया। 



राशन बांटते वक्त संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ,सोशल डिस्टन्सिंग का भी पूरा ध्यान रख रहे है।


संस्था के सचिव मोहन सिंह पवार प्रोफेसर श्रीनगर यूनिवर्सिटी उत्तराखंड ने हमारे संवाददाताओं को बताया की प्राणी मात्र की सेवा के उद्देश्य को लेकर एवं कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह जाये ,हम लोग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं, मन में अगर कुछ करने की चाह हो तो रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते है जज्बे और जज़्बातो को रोक पाना मुश्किल होता है और यह काम समाज के लिए हो तो बेचेनी उसे सोने नहीं देती कोरोना युद्ध के समय जब हर ओर से चिन्ता में डालने वाली खबरें आ रही है तो स्वयं को सामान्य रख पाना बहुत मुश्किल होता है। 


संस्था के सचिव ने यह भी अपील की है कि कोई भी संस्था में अपना सहयोग या योगदान करना चाहता है। तो इसमें संस्था का अकाउंट नंबर भी दिया गया है। उन्होंने कहा जो भी कोई इस संस्था मे सहयोग /दान देगा। उसको पूर्ण रूप से लॉक डाउन में गरीबों और असहायो लोगो के लिए खर्च किया जाएगा। 


Bank Name: Union Bank of India, Badrinath Road, Srinagar Pauri (Garhwal)


Account Name : Daliyon Ka Dagriya


Account No: 526001010014009 , IFSC Code: UBIN0552607