मंगलवार, 19 मई 2020

लोरमी क्षेत्र में किराना व्यापारियों के द्वारा गुड़ाखू, राजश्री सहित अन्य बेचने की शिकायत पर छापामारी की कार्रवाई की गई...

संदीप सिंह ठाकुर @ मुंगेली छत्‍तीसगढ़


      मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में किराना व्यापारियों के द्वारा गुड़ाखू, राजश्री सहित अन्य पाउच बेचने की शिकायत पर आज छापामारी की कार्रवाई गई । जहां कमल किराना स्टोर में 25 रुपए के गुड़ाखू को 50 रुपए में बेचते हुए रंगे हाथों अधिकारियों ने व्यापारी को पकड़ा है। 



इस बीच रानीगांव स्थित कमल किराना स्टोर को सील करने की कार्रवाई करते हुए मौके से 78 नग राजश्री गुटखा सहित 22 पैकेट गुड़ाखू को जप्त किया है। तो वहीं लोरमी के ही एक बड़े व्यापारी आकाश एजेंसी से भी भारी मात्रा में गुड़ाखू और राजश्री पाउच जप्त किया गया है। 


आपको बता दें आकाश एजेंसी से 45 पेटी 60 ग्राम, 32 पेटी 150 ग्राम गुड़ाखू सहित 17 पैकेट राजश्री जप्त करने की कार्रवाई की गई है। इधर अधिकारी के द्वारा दोनों व्यापारियों के यहां से जप्त गुड़ाखू और राजश्री की कीमत लाखों में बताई जा रही है। 



वहीं छापामार कार्रवाई लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत के निर्देश में संयुक्त टीम ने किया है जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार ऋचा सिंह, सीएमओ सवीना अनंत, नायब तहसीलदार लीलाधर ध्रुव, खाद्य निरीक्षक एच एस क्षत्री सहित अन्य स्टाफ मौके पर मौजूद थे ।