संदीप सिंह ठाकुर @ मुंगेली छत्तीसगढ़
मुंगेली जिले के लोरमी में पुलिस वालंटियर के रूप में सेवा दे रहे स्काउट परिवार के छात्र-छात्राओं का सम्मान पुलिस विभाग के द्वारा किया गया। सभी वॉलिंटियर्स को विभाग के द्वारा जूस, चॉकलेट एवं बिस्किट्स सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया।
आपको बता दें कि नगर क्षेत्र में लाकडाउन के दौरान पुलिस वॉलिंटियर के रूप में स्काउट परिवार, एनएसएस एवं मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में सेवा दी जा रही है। इनके द्वारा नगर क्षेत्र में स्थित तमाम बैंकों एवं कियोस्क सेंटरों में सेवा देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने बेहतर प्रयास किया जा रहा है।
इनके कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा एसडीओपी कादिर खान के मार्गदर्शन में टीआई नेल्सन कुजूर के द्वारा स्काउट वालेंटियर्स को जूस, चॉकलेट, बिस्किट्स प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इससे पहले भी समस्त पुलिस वालंटियर्स को पुलिस प्रशासन के द्वारा फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया गया था।
हालाकि इनके द्वारा पिछले डेढ़ महीने से तमाम बैंकों में सेवा दी जा रही है। वहीं आज लोरमी दौरे पर रहे जिले के नवपदस्थ एसपी डी श्रवण के द्वारा समस्त पुलिस वालंटियर्स की सराहना भी की गई। इस मौके पर टीआई नेल्सन कुजूर, पुलिस कांस्टेबल लिलक साहू, मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के सदस्य शरद डड़सेना, स्काउट मास्टर अमित गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।