बुधवार, 10 जून 2020

अल्मोड़ा पुलिस ने 27 व्यक्तियों के विरूद्व की कार्यवाही, तीन वाहन सीज...

संवाददाता : अल्मोड़ा उत्तराखंड 


        कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु घर से बाहर मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन अतिआवश्यक है। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅकडाउन नियमों का पालन कराने एवं उलंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लोगों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।



इसी क्रम में दिनाॅक- 08.06.2020 को लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कुल- 18 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही कर 4750 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।


इसी क्रम में यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 09 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया गया तथा 1- अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चालक जगदीश सिंह रावत पुत्र स्व. मादो सिंह निवासी- एसएसजे कैम्पस खत्याडी वाहन संख्या- यूके-04एबी-4298, 2-सोमेश्वर पुलिस द्वारा चालक प्रवीण कुमार पुत्र जसपाल सिंह निवासी- जी/एफ फ्लैट न.-01 शिव पार्क खानपुर नई दिल्ली वाहन संख्या- डीएल-1जेडबी/4637, 3- थाना चौखुटिया द्वारा- पूरन सिंह पुत्र कुशाल सिंह निवासी- कबडोली मासी थाना चौखुटिया वाहन संख्या-  यूके-01ए-1405* के विरूद्व कार्यवाही कर तीनों वाहनों को सीज किया गया है।