बुधवार, 10 जून 2020

मध्य प्रदेश की राजनीति में बीते कुछ महीनों से सियासी हलचल जारी...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश 


      मध्य प्रदेश की राजनीति में बीते कुछ महीनों से सियासी हलचल काफी देखने को मिल रही है। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी के साथ आना।



उसके बाद उनके 22 समर्थक विधायकों को इस्तीफा देना, जिसके कारण कमलनाथ सत्ता से बेदखल हो गए और शिवराज सिंह चौहान की फिर से वापसी संभव हुई। इस्तीफा देने के कारण उन तमाम विधायकों की सदस्यता चली गई। पहले से खाली दो सीट सहित कुल 24 पर उपचुनाव आने वाले समय में होने हैं।


यह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम है।कोरोना संकट के बीच इस चुनाव में दोनों ही राजनीतिक दलों के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, लिहाजा इस चुनाव को ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम कमलनाथ’ पर केंद्रित करने की कोशिशें चल पड़ी हैं।