गुरुवार, 11 जून 2020

"डालियों का डगरिया" के महासचिव डा.मोहन सिंह पंवार ने टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का अभिनंदन किया...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड


      आज दिनांक 11 जून 2020 को  "डालियों का डगरिया" के महासचिव डा.मोहन सिंह पंवार और टिहरी गढ़वाल में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही संस्थाओं ने सामूहिक रूप से टिहरी गढ़वाल जनपद के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का अभिनंदन किया गया।


जैसा कि विदित है कि टिहरी गढ़वाल के नवनियुक्त जिलाधिकारी इससे पूर्व रुद्रप्रयाग जनपद के जिलाधिकारी रहते हुए उनके द्वारा अनेक उत्कृष्ट विकास के कार्य किए गए ।



आधुनिक केदारपुरी को बसाने में तथा रुद्रप्रयाग में खेती बागवानी के मॉडल खड़े करने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना पूरे गढ़वाल में की जाती रही है ।


उनके कार्यों का अनुभव का लाभ टिहरी जिले को मिले वो पूरी निष्ठा के साथ टिहरी जनपद में कोविड -19 से युद्ध स्तर पर निपटने के लिए अग्रिम पंक्ति पर खड़े है।


जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि सामाजिक संगठनों की आज के समय में जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। जिले को आगे बढ़ाने के लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करना होगा।सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा।इस अवसर पर शाश्वत धाम लक्ष्मोलि के स्वामी अद्वैता नंद जी,निदेशक पर्वतीय विकास शोध केंद्र डा.अरविंद दर्मोरा,समीर रतूड़ी जिन्होंने हिमालय बचाव नमक आंदोलन की शुरुआत की,पर्यावरण के क्षेत्र में रुद्रप्रयाग के अग्रणी उत्साही शिक्षक सतेंद्र भंडारी ,डालियों का डगरिया संस्था के फील्ड कोऑर्डिनेटर आशाराम ममगाईं, आलोक आदि उपस्थित थे।


"डालियों का डगरिया" संस्था की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के विकास में इस संस्था का पूरा सहयोग लिया जाएगा।इस अवसर पर संस्था सचिव द्वारा जिलाधिकारी महोदय को सम्मानित किया गया।