शुक्रवार, 26 जून 2020

टिहरी गढ़वाल के उपली रमोली में सेवा टीएचडीसी तथा शहीद भगत सिंह संध्या महाविद्यालय के नेतृत्व में फलोत्पादन को बढ़ावा...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


       सेवा टीएचडीसी तथा शहीद भगत सिंह संध्या महाविद्यालय,दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विकास एवं शोध केंद्र, दीनगांव टिहरी गढ़वाल के उपली रमोली क्षेत्र में टीएचडीसी के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह व परियोजना निदेशक डॉ सुरेश कुमार बंदूनी के नेतृत्व में फलोत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत वर्षों से फल पौध का वितरण किया जा रहा है। इनके अब आशाजनक परिणाम आ रहे हैं तथा किसानों में फल उत्पादन को लेकर जागरूकता बढ़ रही है।  



इसका एक उदाहरण ग्राम सभा दिनगांव में देखने को मिल रहा है। यहां के किसान भगवान सिंह राणा,फूल सिंह कैंतूरा द्वारा अपने खेतों में सेब की बाग तैयार किए जा रहे हैं। फरवरी 2019  मैं इन किसानों ने अपने बगीचे में 300 से 400 सेब की पौधों का रोपण किया ,4 महीने पश्चात जब इन पौधों का निरीक्षण किया गया, तो वहां यह देखा गया कि सभी सेब की पौध अच्छी स्थिति में है और अच्छे से बढ़ रहे हैं।



यह एक उत्साहवर्धक परिणाम है। कार्यालय अधिकारी प्रदीप सिंह पुंडीर ने बताया कि क्षेत्र के अन्य किसान भी इससे प्रभावित हो रहे हैं तथा बड़े पैमाने पर फल उत्पादन के लिए तैयार हो रहे हैं।