रविवार, 19 जुलाई 2020

केजरीवाल की दिल्ली सरकार भी जल्द होगी कोरोना मुक्त...

संवाददाता : नई दिल्ली


      राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के 1475 नए मामले सामने आने के बाद यहां अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,21,582 हो गई है।


दिल्ली में फिलहाल 16,711 एक्टिव केस हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 1475 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि, आज 1973 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, 26 लोगों को इस बीमारी के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।



राजधानी में अब तक सामने आए कुल 1,21,582 मामलों में से 1,01,274 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं और 3597 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि राजधानी में आज 6246 आरटीपीआर / सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 15,412 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।


अब तक कुल 7,98,783 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 678 पर पहुंच गई है।