संवाददाता : हरिद्वार उत्तराखंड
कुंभ मेला के तहत हरिद्वार स्थित मोतीचूर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम भी शुरू कर दिया गया है। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज के साथ ही ट्यूबवेल की बोरिंग की जा रही है।
अब जल्द ही मोतीचूर रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदली नजर आएगी। लंबे समय से खस्ताहाल पड़े एक और दो नम्बर प्लेटफार्म का कायाकल्प किया जा रहा है। इन दोनों प्लेटफार्म को आपस में जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज का कार्य किया जाएगा।
स्टेशन पर यात्रियों को पानी की समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए ट्यूबवेल बनाया जा रहा है। बेंचें लगने के साथ ही अब प्लेटफार्म की हालत भी सुधर जाएगी। लंबे समय से स्टेशन के कायाकल्प को लेकर स्थानीय लोग भी मांग उठाते आ रहे थे।
ज्वालापुर स्टेशन के साथ ही अब मोतीचूर स्टेशन का कार्य शुरू किया गया। उधर, हरिद्वार रेलवे के आईडब्ल्यू पंकज शर्मा ने बताया कि मोतीचूर स्टेशन के कायाकल्प के लिए निर्माण कार्य शुरू करा दिए गए हैं।