संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट करीब 75 प्रतिशत है तथा कोरोना के मामलों के दोगुने होने में भी 22-23 दिन का समय लगता है। इससे राज्य में कोरोना के सामुदायिक प्रसार के कोई लक्षण नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन का मानव परीक्षण पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान, रोहतक में किया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों पर भारत-बायोटेक द्वारा कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल हेतु पीजीआई रोहतक का चयन किया गया है।
इसके लिए करीब 70 लोगों ने अपनी इच्छा से वैक्सीन के लिए पंजीकृत करवाया है। जैसा कि बताया गया है कि दवाई के ट्रायल से लोगों पर कोई नेगेटिव इफैक्ट नहीं आया, जोकि प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की यह बड़ी उपलब्धि है।