बुधवार, 12 अगस्त 2020

अगस्त क्रांति सप्ताह कोरोना संक्रमण से बचाव में बेहतरीन काम करने वाले नगर निगम के 79 कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान...

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


       कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये फ्रन्ट लाईन पर ड्यूटी करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय के सभासद भवन में आयोजित सम्मान समारोह में नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु एवं राज्यस्तरीय गांधी कार्यक्रम समिति के कन्वीनर श्री मनीष शर्मा ने सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 

 

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव ने कहा कि राजधानी जयपुर में जो काम होते है उनपर पूरे प्रदेश की नजर रहती है। जयपुर के सफाई कर्मचारियों ने खुद की परवाह न करते हुये लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिये बेहतरीन कार्य किया। नगर निगम के कार्मिकों ने न केवल सफाई बल्कि राशन वितरण, पशु पक्षियों के लिये चारे पानी की व्यवस्था, सैनेटाइजेशन आदि ऎसे बहुत सी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से पूरा किया।

 


 

आयुक्त लोकबन्धु ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी जिस जिवटता के साथ निगम के कर्मचारियों ने कार्य किया है वह वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार के साथ ही आपकी जिम्मेदारियां और बढ़ गई है। 

 

कन्वीनर श्री मनीष शर्मा ने कहा कि निगम कार्मिकों ने उच्चतम स्प्रीट के साथ काम किया है। जैसे-जैसे इनकी जिम्मेदारियां बढ़ती गई वैसे-वैसे टीम और मजबूती से काम करती गई।

 

79 कोरोना वारियर्स को मिला सम्मान ः-

 

नंदकिशोर डंडोरिया, कुलदीप चावरिया, संजय, सुरेश डाबोडिया, अभिलाषा, विरेन्द्र खराडिया, मुकेश नकवाल, पवन कुमार लखन, रामकिशोर गुप्ता, मनवर लाल उमरवाल, विरेन्द्र, सुभाष, पप्पू गोयर, योगेन्द्र जाजोटर, नवल किशोर, सुरेश, कन्हैया, सतीश कल्याणी, आबिद हुसैन, प्रकाश बेनीवाल, कैशियर अनिल सिंह चौहान सहित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, स्वास्थ्य निरीक्षकों, सफाई कार्मिकों, सिविल डिन्फेस कार्मिकों, फायरमैन, फावडा वालों को सम्मानित किया गया।

 

सांगानेर में हुआ 50 कोरोना वारियर्स का सम्मानः-

 

इसी कड़ी में जिला कार्यक्रम समिति की और से सांगानेर में आयोजित कार्यक्रम में 50 कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला समिति के विचार व्यास, तहसीलदार सांगानेर एवं विकास अधिकारी सांगानेर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे।