मंगलवार, 11 अगस्त 2020

हरिशंकर परसाई की पच्चीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर व्यंग्य महोत्सव का आयोजन...

संवाददाता : नई दिल्ली


      कॉग्निशन ई स्कूल व ऑडिएंस फोरम के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार हरिशंकर परसाई की पच्चीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर व्यंग्य महोत्सव का आयोजन किया गया ।



कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रतीक महंत ने हमारे संवाददाता को जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में शोध छात्र सचिन मिश्रा ने हरिशंकर परसाई के रचना संसार व उनके विचारों पर प्रकाश डाला । इसके बाद रंगमंच के कलाकार सुनील शर्मा, सूरज प्रताप सिंह व प्रतीक महंत ने हरिशंकर परसाई के एक दर्जन से अधिक व्यंग्यों का पाठ किया, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया ।



कॉग्निशन ई-स्कूल के निदेशक दीपक महंत ने बताया कि लेखक, पत्रकार व कलाकार हमारे देश की विरासत हैं । हरिशंकर परसाई जैसे महान व्यक्तित्व पर कार्यक्रम का आयोजन करना, उनकी रचनाओं को जन जन तक पँहुचाने का एक प्रयास है ।


कार्यक्रम का समन्वयन चम्पक महंत ने किया व आतिश श्रीवास्तव, अतुल जैसवाल, सिद्धार्थ चौहान, सुमन रावत, अभिजीत सत्संगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।