शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 अगस्त को वरिष्ठ पत्रकार ई. वी. मुरली को वसुंधरा सम्मान से करेंगे सम्मानित...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे अपने रायपुर स्थित निवास में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी दैनिक ‘हितवाद’ के सम्पादक ई. वी. मुरली को 20 वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित करेंगे।


स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित यह सम्मान विगत 20 वर्षों से  लोकजागरण के लिए दिया जा रहा है। वसुंधरा सम्मान का आयोजन स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की पुण्यतिथि के अवसर पर किया जाता है।



संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं चतुर्भुज मेमोरियल फाउन्डेशन के सहयोग से लोकजागरण की पत्रिका ‘वसुंधरा’ द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। आयोजन में लोकजागरण की पत्रिका वसुंधरा के 49वें अंक का लोकार्पण भी होगा।


समारोह में स्वर्गीय देवीप्रसाद चौबे के पुत्र प्रदीप चौबे एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी मौजूद रहेंगे। कोरोना संक्रमण की विपरीत परिस्थितयों के कारण इस वर्ष किसी तरह का सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है। यह जानकारी वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने दी है।