संवाददाता : नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इस्लामी गणराज्य अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ.अशरफ गनी ने सोमवार टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों राजनेताओं ने ‘ईद-उल-अजहा’ के उल्लासमय त्योहार के अवसर पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति गनी ने अफगानिस्तान की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समय पर खाद्य पदार्थों और चिकित्सीय सहायता की आपूर्ति करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने शांतिपूर्ण, समृद्ध और समावेशी अफगानिस्तान की आकांक्षा कर रहे अफगानिस्तान के लोगों के प्रति भारत की कटिबद्धता को दोहराया।
दोनों राजनेताओं ने इस क्षेत्र में उभरती सुरक्षा स्थिति के साथ-साथ आपसी द्विपक्षीय हित वाले अन्य क्षेत्रों पर भी विचार-विमर्श किया।