शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में पवित्र छड़ी यात्रा को तीर्थ नगरी हरिद्वार की अधिष्ठात्री परिक्रमा करने के पश्चात रवाना किया...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड


      मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को हरिद्वार में पंचदशनाम जूना अखाड़े की राज्य के चारधाम व अन्य तीर्थो की यात्रा पर जाने वाली पवित्र छड़ी यात्रा को तीर्थ नगरी हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी मन्दिर परिसर से पूजा-अर्चना एवं परिक्रमा करने के पश्चात रवाना किया।



यात्रा पूरे प्रदेश का भ्रमण करने के पश्चात 12 अक्टूबर को वापस हरिद्वार पहुंचेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस छड़ी यात्रा के शुभारम्भ से उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।