संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर पूरे तौर पर सरकार सजग है और सभी आवश्यक कदम उठा रही है। बिहार का रिकवरी रेट आज 91.16 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है।
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,724 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,48,257 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,531 नए मामले सामने आए हैं और अब तक कुल 52,02,209 जांच की गई है।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 3,610 व्यक्तियों से 01 लाख 80 हजार 500 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 01 सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 84,881 व्यक्तियों से 42 लाख 44 हजार 050 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है।
बिहार सरकार का रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 493 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 36 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। आज इसी का नतीजा है कि बाहर से आए लोगों को विभिन्न योजनाओं में काम मिल रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेहनतकश, शिल्पकारों, कौशलवानों के सम्मान का प्रतीक विश्वकर्मा पूजा की प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से विश्वकर्मा पूजा को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सौहार्द्र एवं करते हुये कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।
पूर्णिया जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार विधान सभा चुनाव के संबंध में अंतरराज्यीय बैठक की गयीI इस मौके पर दूसरे राज्यों के पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने सूचनाओं के आदान-प्रदान और सहयोग पर जोर
समस्तीपुर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। जागरूकता रथ जिले के कई हिस्सों से गुजरेगा।
सहरसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, कौशल कुमार के अध्यक्षता में नाम निर्देशन से संबंधित प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया | प्रशिक्षण में सभी RO/ARO एवं Nomination कोषांग के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया |
शिवहर DM अवनीश कुमार सिंह ने पिपराही प्रखंड के मीनापुर बलहा में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया है। साथ ही वहां DM के द्वारा गोदभराई की रस्म भी किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूद थी।
अरवल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ डीएम रवि शंकर चौधरी न समीक्षा बैठक की । समीक्षा के दौरान डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए । वहीं उन्होंने अरवल मतदाता जागरूकता के लिए जन शिक्षा कर्मी के साथ भी बैठक की। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की और रणनीति बनाई।
वैशाली विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी के लिए, जिले के ARO एवं ERO के साथ जिला पदाधिकारी, श्रीमति उदिता सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारी को लेकर सभी को तैयार रहने का निर्दश दिया।
मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला के सभी आर.ओ., ए.आर.ओ., सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, एसएचओ के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुजफ्फरपुर आनेवाले श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से तिरहुत लहठी उत्पादक स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड के द्वारा गठित समूह के सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी को धन्यवाद दिया।