संवाददाता : रांची झारखंड
राजयपाल द्रौपदी मुर्मू से ए.ए.हक़ ने राज भवन आकर मुलाकात की। उक्त शिष्टाचार भेंट के क्रम में राज्यपाल महोदया को हक़ ने अवगत कराया कि वे चाहते हैं कि इस राज्य के अधिक-से-अधिक बच्चे यूपीएससी एवं अन्य राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर अपनी सेवा दें।
उन्होंने कहा कि यहाँ के जनजातीय विद्यार्थियों में असीम मेधा है, इसको प्रखर करने एवं उचित दिशा देने की ज़रूरत है। इस क्रम में वे इन बच्चों का ऑनलाइन काउंसिलिंग कर UPSC/SPSC में जाने हेतु प्रेरित करने का कार्य करेंगे ताकि ये अपने समाज का विकास कर सकें