शनिवार, 26 सितंबर 2020

सोनीपत जिले के बरोदा में हैफेड द्वारा एक अति आधुनिक चावल मिल स्थापित की जाएगी...

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा


      हरियाणा के सोनीपत जिले के बरोदा में हैफेड द्वारा एक अति आधुनिक चावल मिल स्थापित की जाएगी जिसमें बासमती चावल सहित चावल की विभिन्न किस्मों की मिलिंग की जाएगी।


यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 12 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित होने वाली इस मिल की मिलिंग क्षमता प्रति घंटे 4 मीट्रिक टन होगी। उन्होंने बताया कि इस चावल मिल की स्थापना से क्षेत्र के किसानों को उनकी पैदावार के लाभकारी मूल्य मिलेंगे और बरोदा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।