संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा है कि प्रदेश में हरियाणा दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को खेल विभाग द्वारा जिला स्तर पर 8 खेलों के अंडर-21 व अंडर 19 वर्ग के लडक़े-लड़कियों की खेल प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी। इस खेल प्रतियोगिता में कोरोना संकट से निपटने के लिए सामाजिक दूरी मानक संचालन मानदंडों (एसओपी)की अनुपालना सख्ती से की जायेगी।
यह जानकारी सरदार संदीप सिंह ने गुरूवार पंचकुला में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों के साथ आयोजित बैठक में दी। बैठक में खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक एस एस फुलिया भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार निजी गेम्स एथलेटिक्स,कुश्ती, बाक्सिंग, बैडमिंटन एवं चार टीम गेम्स हॉकी, कबड्डी, फुटबाल तथा हैंडबाल की प्रतियोगिता करवाई जायेंगी। इसके अलावा खेल विभाग द्वारा युवाओं पर वेबिनार का आयोजन भी करवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों ने देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है जिस कारण प्रदेश को खेलो इंडिया गेम्स-2021 की मेज़बानी का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खेलो इंडिया गेम्स-2021 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अभी से तैयारियों में जुट जायें, जहां बुनियादी ढॉंचा को मज़बूत करने की आवश्यकता है वहां पर प्राथमिकता से कार्य करें।
उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में बनाये गये खेल स्टेडियमों एवं अन्य सुविधाओं बारे पिछले दिनों लिये गये जायजे के अनुभव सांझा किये। उन्होंने बताया कि कई स्टेडियमों में कम बजट से अच्छी सुविधायें उपलब्ध करवाई गई हैं तथा उत्कृष्ट स्तर का रखरखाव किया गया है। प्रदेश में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया गेम्स-2021 को यादगार बनाने में सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी । यह आयोजन इतना भव्य होगा कि इसे लंबे समय तक याद रखा जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ‘हरियाणा खेल एवं शारीरिक गतिविधियां नीति-2015’ के तहत खिलाडिय़ों को नकद प्रोत्साहन राशि और नौकरियों में आरक्षण जैसी अनेक सुविधाएं प्राप्त हैं। बेहतरीन खेल नीति के चलते हरियाणा देश में एक अग्रणी स्पोट्र्स हब के रूप में उभर रहा है। प्रदेश के खिलाडिय़ों का भविष्य अन्य प्रदेशों के खिलाडिय़ो के मुकाबले बहुत उज्जवल है । यहां खिलाडिय़ों को विभिन्न पदों पर नौकरी के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। हरियाणा सरकार ने ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाडिय़ों को पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने की योजना को मंजूरी दी है।
बैठक में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों से खेलों के स्तर को और अधिक उठाने के लिए किये जाने वाले प्रयासों के लिए अनुभव सांझा किये।