संवाददाता : मुंबई महाराष्ट्र
महाराष्ट्र त्यौहारों के जश्न में डूबकर आनंद लेने के लिए तैयार है, ऐसे में, भारत के प्रमुख फर्नीचर समाधान ब्रांड – गोदरेज इंटेरिओ ने अपने प्रोडक्ट्स की एसेंशियल रेंज के साथ आकर्षक ऑफर्स लॉन्च किये हैं। एसेंशियल रेंज ‘बॉबिन रेंज ऑफ सोफा’ और ‘ग्रेडिएंट सोफा रेंज’ में लॉन्च किये गये नये प्रोडक्ट्स से ब्रांड के सोफा सेट्स का विस्तृत रेंज और अधिक मजबूत होगा, जबकि ‘एपेक्स बेडरूम सेट’ और ‘ग्रेडिएंट बेडरूम सेट’ से बेडरूम सेट श्रेणी का विस्तार होगा।
गोदरेज इंटेरिओ ने अपनी रियायती पेशकशों की अपनी रेंज को बढ़ाने के लिए और अधिक लिविंग रूम एवं बेडरूम समाधान लॉन्च करने की भी योजना बनायी है। महाराष्ट्र में त्यौहारों से पहले फर्नीचर की भारी मांग पूरी करने के लिए प्रोडक्ट्स के लॉन्च की घोषणा की गयी है।इन प्रोडक्ट्स को इस प्रकार से डिजाइन और तैयार किया गया है, ताकि परिवारों को अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय गुजारने में मदद मिल सके,चूंकि प्रदेश सरकार ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाने हेतु श्रृंखलाबद्ध निर्देशों की घोषणा की है।
प्रत्येक नवाचार में मूल रूप से डिजाइन को ध्यान रखते हुए, गोदरेज इंटेरिओ द्वारा अच्छी गुणवत्तायुक्त, फंक्शनल, डिजाइनदार एवं टिकाऊ उत्पादों की एसेंशियल रेंज रियायती कीमतों पर उपलब्ध करायी जा रही है और ग्राहकों के लिए विभिन्न उत्पादों पर वारंटी सुनिश्चित है।बॉबिन और ग्रेडिएंट को रियायती समाधानों के रूप में डिजाइन किया गया है, ताकि लिविंग स्पेस को बेहतर बनाया जा सके। ये प्रोडक्ट रेंज 3-सीटर, 2-सीटर और 1-सीटर कॉन्फिगरेशंस में उपलब्ध हैं; और इनमें से हर प्रोडक्ट दो कॅलर शेड्स में उपलब्ध है। इसी प्रकार, बेडरूम सेट रेंज में, एपेक्स और ग्रेडिएंट को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपनी जीवनशैली को अपग्रेड करने के इच्छुक हैं।
किंग और क्वीन दोनों ही आकारों में उपलब्ध,इस बेड में आपके सामान रखने के लिए भी भरपूर जगह है। सोफा और बेड के आधुनिक डिजाइन्स आपके स्पेस की रौनक बढ़ा देते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि आप सुखपूर्वक अपने परिवार के साथ हर पल गुजार सकें। 3-सीटर सोफा सेट्स की शुरुआती कीमत 20,000 रु. है, जबकि किंग साइज बेड की शुरुआती कीमत मात्र 30,000 रु. है। त्यौहारों के मौके पर दिये जा रहे ऑफर्स के अंतर्गत, ग्राहकों को होम फर्नीचर और किचेन फर्नीचर के आइटम्स पर विशेष ऑफर्स का लाभ मिलेगा, जैसे25% तक मेगा डिस्काउंट और अलग से 24,000 रु. मूल्य तक का डिस्काउंट, जिसे ग्राहक अपने बाद की खरीदारियों में भुना सकते हैं।
ग्राहकों को अपने किचेन्स के साथ मुफ्त चिमनी जीतने का मौका भी मिल सकता है। विशेष ऑफर्स में मुफ्त उपहार भी शामिल हैं, जैसे कि गोदरेज मैट्रेस के साथ प्रीमियम कम्फर्टर्स एवं तकिये।
गोदरेज इंटेरिओ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ( बी2सी ), सुबोध मेहता ने बताया, ”मुंबई, महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा और काफी जिंदादिल शहर है। डिजाइनर और मॉड्यूलर होम फर्नीचर के प्रति यहां के लोगों का हमेशा से झुकाव रहा है। महामारी के दौरान ग्राहकों की सोच में आये बदलाव ने रियायतीपन को और अधिक प्रासंगिक बना दिया है। ऐसे में, हमारी सोच अच्छी डिजाइन वाले, ऐसे फंक्शनल होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने की है जो ग्राहकों के बजट और उनकी जरूरतों के लिहाज से रियायती हों। हमारे हाल ही में लॉन्च किये गये एसेंशियल प्रोडक्ट्स की रेंज में इस बात का अच्छी तरह से ख्याल रखा गया है। चूंकि महामारी के साथ मुश्किल मुकाबले के महीनों बाद अब मुंबई में प्रकाश और खुशियों का पर्व मनाने की तैयार हैं, इसलिए हम मुंबई में यह परिवर्तनकारी रेंज लॉन्च कर रहे हैं ताकि हमारे ग्राहक अपने प्रियजनों के साथ भरपूर खुशियां मना सकें।