गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री, कोविड-19 के इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती...

 संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, जो कोविड-19 के इलाज के लिए 15 दिसंबर, 2020 को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनकी हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण मापदंड सामान्य हैं।

अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में डॉ. ए.के.  दुबे चिकित्सा अधीक्षक, मेदांता - द मेडिसिटी ने बताया कि अनिल विज को कोविड निमोनिया के साथ कल यानी 15 दिसंबर, 2020 को रात 9 बजे पीजीआई  रोहतक से मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था और उन्हें मेदांता आईसीयू में भर्ती किया गया था। विज का सीटी स्कैन सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गई हैं और परिणाम संतोषजनक हैं।

विज ने कल रात अच्छी तरह नींद ली और भोजन किया।कुछ दिन उनके आईसीयू में रहने की संभावना है।  डॉक्टरों की एक टीम जिसमें डॉ  वीरेंद्र यादव सीएमओ गुरुग्राम, डॉ.  दीपक गोविल निदेशक क्रिटिकल केयर, डॉ. सुशीला कटारिया वरिष्ठ निदेशक इंटर्नल मेडिसन मेदांता, के अलावा अन्य शामिल हैं, विज की स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।