संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों को समय सीमा में एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के लिए कहा।
आरएलडीए के वाइस-चेयरमैन श्री वेदप्रकाश डुडेजा ने परियोजना के विकास के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया और 83.5 मीटर ऊंची बिल्डिंग सहित डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए मंजूरी मांगी। मुख्यमंत्रीजी ने एमडीडीए को कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव को जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह में होने वाली अगली कैबिनेट बैठक में रखने की सलाह दी।