गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

जेडीए द्वारा प्रस्तावित 725 करोड़ के 9 नवीन प्रोजेक्ट्स के डिजाईनिंग कार्य के लिए कंसलटेंट नियुक्ती की स्वीकृत...

 संवाददाता : जयपुर राजस्थान

जयपुर शहर के सौंदर्यीकरण व व्यवस्थिकरण के लिए बी2 बाईपास चौराहा, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, ओ.टी.एस.  चौराहा,चौंमू सर्किल,  सरदार पटेल मार्ग, राम निवास, बाग में सौंदर्यीकरण कार्य, जवाहर सर्किल पर सौंदर्यीकरण कार्य, जेडीए सर्किल चौराहा, रामबाग सर्किल चौराहा,  शहर में विभिन्न स्थानों पर सौंदर्यीकरण व पर्यटन सुविधाओं का विस्तार कार्य किया जायेगा। इन प्रोजेक्ट्स  में 725 करोड़ रूपए की लागत आने की सम्भावना है।

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जयपुर शहर में यातायात सुधारीकरण, सौंदर्यीकरण व पर्यटन सुविधाओं की डिजाईनिंग के कार्यों के लिए पीडब्ल्यूसी की बैठक में कंसलटेंट नियुक्त करने की स्वीकृति दी गई है । 
 
गोयल ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल के विजन अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर में ट्रेफिक की समस्या का निदान करने, ट्रेफिक इनफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सौंदर्यीकरण व पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के  नवीन प्रोजेक्ट्स प्रस्तावित किये हैं। नवीन प्रोजेक्ट्स की डिजाईनिंग हेतु कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए 5.10 करोड़ रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।