रविवार, 27 दिसंबर 2020

पर्यटक स्थलों में पर्यटकों से लौटी रौनक,मसूरी में 80 फीसदी होटल बुक रहे...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

कोरोना संक्रमण की आशंकाओं और प्रशासन की पाबंदियों के बीच राज्य के मसूरी, नैनीताल और ऋषिकेश में पर्यटक होटल कारोबारियों के लिए ‘सेंटा’ बनकर आए। मसूरी में 80 फीसदी होटल बुक रहे तो नैनीताल में 24 घंटे में बीस हजार और रामनगर में 13 हजार पर्यटक पहुंचे।

ऋषिकेश में तो रविवार तक गंगा घाटी के सभी कैंप बुक हो गए। मसूरी में 80 फीसदी तक होटल फुल : क्रिसमस के मौके पर पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से गुलजार हो गई। यहां 80 फीसदी तक होटल बुक रहे और कई बार जाम की नौबत आयी। होटल एसोसिएशन के महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि, प्रशासन के आदेश से सिर्फ सामूहिक पार्टियों पर असर पड़ा है।

लेकिन राज्य बाहर का टूरिस्ट यहां उम्मीद से ज्यादा पहुंचा है। कुमाऊं में क्रिसमस के मौके पर नैनीताल, रामनगर, मुक्तेश्वर और मुनस्यारी में सर्वाधिक पर्यटक पहुंचे। नैनीताल में क्रिसमस के मौके पर 24 घंटे के भीतर 20 हजार और रामनगर में 13 हजार पर्यटक पहुंचा। सुदुर मुनस्यारी भी पर्यटक क्रिसमस मनाने पहुंचे हैं।  ऋषिनगरी रविवार तक के लिये पर्यटकों से पैक हो गई है।

दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब से सबसे अधिक पर्यटक गंगाघाटी आये है। शुक्रवार को भीड़ के चलते झूला पुलों पर दबाव रहा।  देहरादून में क्रिसमस पर होटल, बार व रेस्टोरेंट कारोबार मायूसी भरा रहा। होटल व रेस्टोरेंट संचालकों की मानें तो इस बार उस तरह का कारोबार नहीं रहा। होटल व्यवसायी सुरेश गिल्होत्रा ने बताया कि पिछले साल की तुलना में कारोबार की स्थिति काफी बुरी है।