बुधवार, 23 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विज्ञान एवं प्रावैधिकी डिपार्टमेंट और श्रम संसाधन विभाग की बैठक की...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विज्ञान एवं प्रावैधिकी डिपार्टमेंट और श्रम संसाधन विभाग की बैठक की गई। बैठक में सात निश्चय पार्ट-2 पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कृषि क्षेत्र में कई कार्य योजनाओं पर काम चल रहा है। आज की तारीख में उनके निर्देश पर सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने कई तरह की सहूलियतें दी हैं। भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र एवं रसीद की जरूरत खत्म करने के बाद अब सरकार ने किसानों को निबंधन की अनिवार्यता से भी मुक्त कर दिया है। नए प्रावधान में कृषि विभाग की वेबसाइट पर जिन किसानों ने निबंधन करा रखा है, उन्हें सहकारिता विभाग में स्वत: निबंधित मान लिया जाएगा।
 
पटना प्रमंडल के आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोजपुर जिले में शराबबंदी अभियान के अंतर्गत नीलाम एवं राज्यसात किए गए वाहनों, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आदि विषयों की समीक्षा की गई। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


बेतिया के जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना में प्रगति लाने एवं इस कार्य का अनुश्रवण करने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक माह कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर निकाय, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंकर्स तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
 
वैशाली के जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्दश दिये।
 
बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक की गई। उन्होंने कार्य संस्कृति में सुधार लाने हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साकर्मियों को ससमय सम्बंधित अस्पतालों में उपस्थित रहने का सख्त निर्देश दिया।
 
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने जिले में चल रही बाल विकास परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुशहरी के प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
 
खगड़िया के जिलाधिकारी ने अलौली प्रखंड के भिखारी घाट पंचायत के पडरा ग्राम में प्रगतिशील कृषक एवं पशुपालक के कड़कनाथ मुर्गी फार्म, सिरोही बकरीपालन एवं मशरूम फार्म का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति के सदस्यों के बीच KVK के सहयोग से निःशुल्क चूजा वितरण भी किया।
 
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने वर्ष 2020 की खरीफ फसल क्षति के लिए किसानों द्वारा बीज, खर-पतवारनाशी एवं ट्रैक्टर से जुताई में लगी लागत का अनुदान देने हेतु कृषि इनपुट अनुदान योजना अंतर्गत आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक 1,29,282 किसानों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस पर और काम करने की जरूरत है।
 
गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं एवं जनोपयोगी सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, जल-जीवन-हरियाली, कब्रिस्तान/मंदिर परिसर की घेराबंदी सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
 
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं इसे कम करने की दिशा में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद कर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें। ऐसे व्यक्तियों को गुड सेमेटेरियन के रूप में सम्मानित किया जाएगा तथा सार्वजनिक रूप से इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।