शनिवार, 19 दिसंबर 2020

कोविड वेक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

कोविड वेक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोविड वेक्सीनेशन की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने प्राथमिकता पर वेक्सीनेशन सेंटरों के चिन्हिकरण एवं आवश्यक उपकरणों के साथ ही मैनपाॅवर की उपलब्धता का पूरा प्लान समय पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्कूलों के बजाए अस्पतालों एवं इनके आसपास क्षेत्रों में वेक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए कि प्रदेश की सरकारी व निजी लैब में प्रतिदिन हो रहे टेस्ट एवं उनकी क्षमता का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश देने के साथ ही कोविड डेथ रेट को कम करने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा।