संवाददाता : नई दिल्ली
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने गुरूवार एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर अमर सिंह राठौर से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 12 करोड़ 51 लाख रुपये का लाभांशप्राप्त किया। इस अवसर पर सचिव राजेश कुमार चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
गौड़ा ने इस मौके पर कहा कि फेगमिल पिछले कुछ वर्षों से निरंतर भारत सरकार को लाभांश प्रदान कर रही है। 17 साल की अवधि में कम्पनी द्वारा कुल 101.34 करोड़ रुपये का कुल लाभांश दिया गया है जो कि 7.33 करोड़ की आरंभिक चुकता पूंजी का 1382 प्रतिशत है। उन्होंने कम्पनी द्वारा हासिल उपलब्धियोंऔर वृद्धि की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की है कि कम्पनी आने वाले वर्षों में कई गुना वृद्धि करेगी और अधिक लाभांश अर्जित करेगी।
जोधपुर माइनिंग ऑर्गेनाइजेशन के बंद होने पर 14 फरवरी 2003 को फेगमिल निगमित हुई थी। एक अप्रैल 2003 को इसने 10 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी और 7.33 करोड़ रुपए की चुकता पूंजी के साथ परिचालन आरंभ किया था। वर्ष 2017-18 के दौरान कम्पनी ने 22.67 करोड़ रुपये की बोनस शेयर पूंजी जारी की जिसके परिणामस्वरूप कम्पनी की चुकता पूंजी बढ़कर 30.00 करोड़