संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड मे जल्द कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग की टीम और अधिकारियों ने पूर्वाभ्यास कराए हैं इसके परिणाम अच्छे होंगे।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कहा कि बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के अच्छे परिणाम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए किसी के मन में भ्रांती न रहे, इसका विशेष ख्याल रखा जाए।
इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारी मंडलों एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्गों के साथ बैठकें आयोति की जाएं। मुख्य सचिच श्री ओमप्रकाश ने निर्देश दिए कि 12 जनवरी को सभी जिलों में ड्राई रन आयोजित किया जाएगा।