रविवार, 10 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री ने सात निश्चय पार्ट-2 के अन्तर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की योजना की समीक्षा की...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 के अन्तर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यों को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि माधव सिंह सोलंकी एक प्रख्यात राजनेता थे। गुजरात के साथ-साथ देश की राजनीति में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है। उनके निधन से न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश की राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर-शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
 
👉पटना में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना के आईजी, डीएम, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी एवं सिटी एसपी सहित कई अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक गांधी मैदान में होना है। इस मौके पर 10 झांकियों की प्रस्तुति होगी।
 
👉अररिया में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका बालामुरुगन डी. ने लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
 
👉सीतामढ़ी के जिलाधिकारी ने जिला नवप्रवर्तन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इच्छुक प्रवासी श्रमिकों एवं युवाओं को स्वरोजगार हेतु सहजता के साथ योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
 
👉मधुबनी के जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने जिला सभागार में सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अपूर्ण नल जल योजना को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
 
👉मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में आम लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। साथ ही उन्होंने दर्जनों मामलों का त्वरित निष्पादन ऑन द स्पॉट किया।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी ने कुल 6 मत्स्य पालक लाभुकों को मोपेड-सह-आईस बॉक्स एवं 2 लाभुकों को थ्री-व्हीलर का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शेष वाहनों का वितरण एक माह के अंदर किया जाएगा।
 
👉गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कब्रिस्तान घेराबंदी व मंदिर चहारदीवारी के निर्माण से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
👉सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों से ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।
 
👉मुख्य सचिव, बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना, 2020 की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में बेतिया के जिलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
 
👉नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की उपस्थिति में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई-रन कार्यक्रम का आयोजन डायट भवन में किया गया। इसके अलावा नरहट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल में भी ड्राई-रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
👉कोरोना टीकाकरण को लेकर सारण जिले में तीन स्थानों पर ड्राई-रन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे सदर अस्पताल छपरा में उपस्थिति रहे।