शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

2020 के दौरान नई अनुग्रह-अनुदान नीति के अन्तर्गत मृतक पुलिस कर्मियों के 45 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी...

 संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 

हरियाणा पुलिस ने राज्य सरकार की कल्याणकारी पहलों के तहत वर्ष 2020 के दौरान नई अनुग्रह-अनुदान नीति के अन्तर्गत मृतक पुलिस कर्मियों के 45 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी हैं।

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने गुरूवार यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर घोषणा की थी कि नई अनुग्रह-अनुदान नीति के तहत पात्र सभी 50 मृतक पुलिस कर्मियों के परिवारों के एक-एक सदस्य को राज्य सरकार की नई अनुग्रह-अनुदान नीति के तहत सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा हमने अपने बहादुर अधिकारियों और जवानों के 45 परिजनों को पहले ही नौकरियां दे दी हैं। इनमें से, 31 आश्रितों को कांस्टेबल, 12 को क्लर्क और दो को चतुर्थ श्रेणी में नियुक्त किया गया है। नई नीति के तहत शेष पात्र आश्रितों को कवर करने की प्रक्रिया जारी है।यहां यह उल्लेखनीय होगा कि राज्य सरकार ने एक नई अनुग्रह-अनुदान नीति लागू की है, जिसके तहत 52 वर्ष की आयु से पूर्व मृत्यु को प्राप्त कर्मचारी के मामले में उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वर्ष 2020 के दौरान कोविड लॉकडाउन को लागू करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी।घातक वायरस के प्रसार को प्रतिबंधित करने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित करने के बाद से पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण से लॉकडाउन को ठीक से लागू करने के लिए कई कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि अब तक 2900 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 2813 मामले ठीक हो चुके हैं। हालांकि, मोर्चे पर काम करने वाले हमारे 14 पुलिसकर्मी कोविड-19 के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि मृतक पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का एक प्रस्ताव पहले ही सरकार को भेजा जा चुका है।

इसी बीच, वर्ष 2020 के दौरान जिला सोनीपत में असामाजिक तत्वों से लड़ते हुए दो पुलिस कर्मियों ने शहादत प्राप्त की।पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए यादव ने कहा कि सरकार से मिल रहे हर प्रकार के सहयोग से विभाग अपराध को नियंत्रित करने के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी गतिविधियां चला रहा है।