रविवार, 10 जनवरी 2021

पंचकूला जिले के सभी पशु चिकित्सकों की बैठक का आयोजन किया गया...

 संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 

हरियाणा पशुपालन एंव डेयरी विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ एल. सी. रंगा की अध्यक्षता में शुक्रवार पंचकूला जिले के सभी पशु चिकित्सकों की बैठक का आयोजन  किया गया । पैट एनिमल मेडिकल सेन्टर, पंचकुला में हुई इस बैठक में सभी पशु चिकित्सकों द्वारा अपने क्षेत्र में मुर्गियो में फैली बीमारी के बारें में स्थिति से अवगत करवाया गया ।

बैठक में डा. रंगा द्वारा बीमारी से निपटने के लिए विभाग द्वारा की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया तथा जिले के पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों की हो रही असामान्य मृत्यु के मद्देनजर सभी पशु चिकित्सकों को पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा मृत मुर्गियों के सैम्पल क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला, जालन्धर व हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसिज संस्थान, भोपाल भिजवाये गए है, जिनकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है ।

बैठक में बताया गया कि विभाग द्वारा किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए ‘रैपिड रिस्पांस’ टीमों का गठन कर दिया गया है । आज की बैठक के दौरान एक ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन भी किया गया जिसमें पीपीई  किट के उपयोग तथा मुर्गियो की ‘कलिंग’ का प्रक्षिशण प्रदान किया गया । बैठक के दौरान सभी पशु चिकित्सकों को अपने अपने क्षेत्र में बैक्यार्ड पॉल्ट्री के सर्वेक्षण के भी निर्देश दिये गये।