संवाददाता : जयपुर राजस्थान
जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सार्वजनिक विभाग को नोडल बनाते हुए निर्देशित किया कि जनपथ पर दोनों ओर राजकीय एवं अन्य भवनों में होने वाली रोशनी में एकरूपता रहनी चाहिए। साथ ही अमर जवान ज्योति एवं एसएमएस स्टेडियम में की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए।
नेहरा ने निर्देश दिए कि जनपथ के दोनों ओर वित्त भवन, हाउसिंग बोर्ड, एलआईसी, कोर्ट, पंत कृषि भवन, सचिवालय, एजी ऑफिस, इनकमटेक्स भवन, बिड़ला सभागार, अशोक क्लब सभी भवनों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगाई जाने वाली लाइटिंग में एकरूपता रहनी चाहिए।
उन्होंने इसके लिए सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों को समन्वय करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले समारोह के लिए सेना, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जेवीएनएल, शिक्षा विभाग, जेडीए, दोनों नगर निगम, जिला रसद अधिकारी, आरटीओ, नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकरियों को उनसे सम्बन्धित व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, द्वितीय जगजीत सिंह माेंगा, पूर्व राजीव पाण्डेय भी उपस्थित थे।