संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज 16 जनवरी, 2021 से प्रदेश में वैक्सीनेशन के पहले चरण की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समेत वैक्सीन निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड कोविड-19 के चरणबद्ध टीकाकरण अभियान के लिये पूर्ण रूप से तैयार है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इस पर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रहना चाहिए। कहा कि केंद्र की ओर से प्रदेश को पहली खेप के रूप में 01 लाख 13 हजार वैक्सीन दी गई हैं।