संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और पीएमएवाई (यू) व आशा इंडिया अवॉर्ड्स की घोषणा के दौरान उत्तराखंड के इंडस्ट्रियल हेंप आधारित रिसर्च स्टार्टअप 'गोहेम्प एग्रोवेंचर्स' को सम्मानित किया।
भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स द्वारा 'गोहेम्प एग्रोवेंचर्स' को ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज में विजेता घोषित किया गया है। यह स्टार्टअप भांग के बीज और रेशे से रोजमर्रा में काम आने वाले तरह-तरह के उत्पाद बना रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जल्द ही राज्य के भांग के पौधों से बनी ईंटों से बनाए घर और स्टे होम नजर आएंगे, यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 'गोहेम्प एग्रोवेंचर्स' को हार्दिक शुभकामनाएं और भगवान बद्री विशाल व बाबा केदार से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।