गुरुवार, 7 जनवरी 2021

युवा कलाकारो को प्रोत्साहित करने एवं लोक कला के संवर्धन- संरक्षण के लिए कृत संकल्पित : युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री

 संवाददाता  : जयपुर राजस्थान

युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चादंना ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा युवा कलाकारो को प्रोत्साहित करने एवं राजस्थान की लोक कला व संस्कृति का संवर्धन- संरक्षण करने की है। 

चांदना बुधवार को यहां कृषि अनुसंधान केंद्र, दुर्गापुरा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय राज्य युवा महोत्सव - 2021 के उद्घाटन के अवसर पर युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की दुर्लभ तथा लुप्त हो रही कला एवं सस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम विजेताओं को 24 वें राष्ट्रीय महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 
 
युवा महोत्सव में राज्य के चयनित युवाओं ने 24 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।इस अवसर पर  लोक नृत्य, शास्त्री नृत्य, सामूहिक गायन, हिंदुस्तानी गायन ,नाटक, चित्रकला ,क्षेत्र पोशाक, कविता लेखन ,फोटोग्राफी इत्यादि प्रतियोगिताओं  का आयोजन किया गया । 
 
महोत्सव में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप शासन सचिव महेंद्र मीणा एवं कार्यक्रम समन्वयक कैलाश पहाड़िया सुब्रत सेन सहित राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा संगठन, भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।