संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सड़कें अर्थव्यस्था की रीढ़ होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन सड़क मार्गों के निर्माण से आसपास के कई ग्रामों के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
मंत्री देवड़ा सोमवार को मंदसौर जिले के ग्रामों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएँ आरंभ की गई है। आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत मध्यप्रदेश में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गये हैं।
इस मौके पर मंत्री देवड़ा ने 9 करोड़ 94 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 3 सड़क मार्गों का भूमिपूजन किया। इनमें सोनगरा से बिलोद रोड़, काचरियां कदमाला से लीलदा रोड़ और चौथ खेड़ी में भांगीपीपलिया से सिंदपन तक के सड़क मार्ग शामिल हैं।