मंगलवार, 5 जनवरी 2021

सभी नगरपालिकाओं में सप्ताह में एक दिन करें प्लास्टिक कैरिबैग्स के खिलाफ कार्यवाही : जिला कलक्टर

 संवाददाता  : जयपुर राजस्थान

जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जयपुर जिले में ठोस कचरा प्रबन्धन के सम्बन्ध में विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों एवं जयपुर शहर में किए जा कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सेवापुरा में तैयार कम्पोस्ट खाद के उपयोग के लिए वन विभाग एवं कृषि विभाग को पत्र लिखने एवं हर नगरपालिका में सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिवस निर्धारित कर प्लास्टिक कैरी बैग्स के खिलाफ कार्यवाही करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। 

जिला कलक्टर नेहरा ने विभिन्न नगरपालिकाओं मेें ठोस कचरा प्रबन्धन व्यवस्था हेतु जमीन के अलॉटमेंट एवं उपलब्धता, उनके विभिन्न वार्डों मेूं ‘‘डोर टू डोर’’कचरा संग्रहण, कचरे को श्रेणीवार अलग-अलग करने के लिए की जा रही व्यवस्था, स्थापित किए गए कम्पोस्ट प्लांट, एमआरएफ प्लांट एवं उनकी क्षमता ,लीगेसी वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था की समीक्षा की।
 
नेहरा ने कई नगरपालिकाओं में ठोस कचरा प्रबन्धन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एवं बिना तैयारी बैठक में आने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न नगरपालिकाओं में ठोस कचरे के श्रेणीकरण के कार्य में जयपुर शहर की तरह गैर सरकारी संगठन का भी सहयोग लेने को कहा। साथ ही कचरे की मात्रा के अनुपात में ही आवश्कतानुसार क्षमता का एमआरएफ प्लांट लगाने के निर्देश दिए। 
 
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय के प्रतिनिधि को प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को उन निजी अस्पतालों की सूची सौंपने के निर्देश दिए जिन्होंने अब तक बायोमेडिकल वेस्ट के लिए अपना प्रमाणीकरण नहीं करवाया है, जिससे उन्हें नोटिस जारी किए जा सकें। इसी प्रकार बायोमेडिकल वेस्ट के सम्बन्ध में बारकोडिंग के सम्बन्ध में वस्तुस्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने द्रव्यवती बांध पर एसटीपी प्लांट्स, नेवटा बांध के पानी की गुणवत्ता जांच सहित कई विषयों पर निर्देश प्रदान किए। 
 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय राजेन्द्र सिंह कविया, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दक्षिण के.सी गुप्ता, विभिन्न नगरपालिकाओं एवं नगर निगम के प्रतिनिधि अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।