गुरुवार, 7 जनवरी 2021

बिहार में अपराध व कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय पहुंचे...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :

बिहार में अपराध व कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री बुधवार को सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे। पिछले 14 दिनों में यह दूसरी बार है, जब वे पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं। यहां वे पुलिस महानिदेशक समेत पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इसके पहले वह 23 दिसंबर को भी पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे।

👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को N.M.C.H. पटना में Covid-19 वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अपने देश में जो वैक्सीन डेवलप हुआ है, उसका इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी हो गई है। जिस दिन वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा, दिशा-निर्देश के मुताबिक तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
 
👉मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक की गई जिसमें कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी। साथ ही आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 में शामिल ‘सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा’ अंतर्गत हृदय में छेद के साथ जन्में बच्चों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था हेतु नई योजना ‘बाल हृदय योजना’ की स्वीकृति प्रदान की गई।
 
👉उपमुख्यमंत्री-सह-नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को भागलपुर एवं दरभंगा प्रमंडल के नगर निकायों की समीक्षा की। बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के पदाधिकारियों के साथ संबंधित निकायों के मेयर, नगर आयुक्त, मुख्य पार्षद, कार्यपालक अभियंता तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
 
👉प्रदेश की उप मुख्यमंत्री-सह-उद्योग मंत्री रेणु देवी ने उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के ई कॉमर्स पोर्टल, पत्रिका उद्योग संवाद, वार्षिक कैलेंडर का मंगलवार को लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्थान ने आज बिहार की कला और शिल्प को ई-कॉमर्स से जोड़ा है, जिससे पूरे बिहार की पहचान को एक नया आयाम मिलेगा।
 
👉पटना में धान अधिप्राप्ति कार्य के सफल एवं सुचारू संपादन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने धान अधिप्राप्ति को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
👉किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंडवार गहन समीक्षा की और कई निर्देश दिए।
 
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में उत्पाद विभाग एवं विशेष लोक अभियोजक से संबंधित मामलों पर बैठक की गई। इस मौके पर गहन विचार-विर्मश किया गया और जिलाधिकारी ने कई दिशा-निर्देश दिए।
 
👉कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी हेतु दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम. ने जिला टास्क फोर्स की तृतीय बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
👉सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले में क्रियान्वित विकास योजनाओं को गति देने एवं उसके क्रियान्वयन के संबंध में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 14 जनवरी को सभी प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित ऋण वितरण शिविर के माध्यम से जीविका समूहों, मत्स्यपालन, डेयरी सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में ऋण उपलब्ध कराएं।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति, स्थापना एवं सामान्य शाखा की बैठक कार्यालय कक्ष में की गई। चौकीदार/दफादार के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत उनके आश्रित के नियोजन हेतु कुल पांच आवेदन को स्वीकृत करते हुए उनके नामों की अनुशंसा प्रदान की गई।
 
👉नवादा में शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने पुरस्कृत किया।