रविवार, 14 फ़रवरी 2021

भवन विनियम-2020 पर आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन : जयपुर विकास आयुक्त

 संवाददाता  : जयपुर राजस्थान

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में भवन विनियम - 2020  के सफल क्रियान्वयन के लिए जेडीए के मंथन सभागार में शनिवार को पहली बार नियोजन एवं प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों के लिए संयुक्त आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। 
 
कार्यशाला में जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 7 जनवरी, 2020 को राजपत्र अधिसूचना का प्रकाशन करवाकर जयपुर रीजन क्षेत्र में भवन विनियम - 2020 लागू किया गया है। उन्होंने  कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों को कहा कि भवन विनियम - 2020 में पुराने विनियम का सरलीकरण किया गया है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है, जिससे आमजन को इन विनियम का लाभ मिले । उन्होंने प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नए विनियम के अनुसार अनाधिकृत निर्माण एवं अतिक्रमणों केे प्रकरणों में सख्त कार्यवाही करें।

जेडीसी गोयल ने कहा कि आमजन से जुडे़ प्रकरणों में भवन निर्माण में आ रही कठिनाइयों के त्वरित समाधान को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिससे आमजन तक नए भवन विनियम - 2020 का उचित लाभ पहुॅचने के साथ जेडीए राजस्व में भी वृद्धि होगी।
 
कार्यशाला में निदेशक आयोजना आर.के. विजयवर्गीय द्वारा भवन विनियम - 2020 के प्रावधानों का एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि फ़ील्ड में कौनसे दस्तावेज जांचने हैं एवं आमजन को किस प्रकार भवन निर्माण स्वीकृति के लिए प्रोत्साहित करना है।