रविवार, 14 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

जनपद चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आपदा प्रभावित रैणी में चल रहे राहत बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि रैणी पल्ली में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र के एकमात्र गांव पेंग में विद्युत बहाली तक के लिए सभी परिवारों को सोलर लाइट उपलब्ध कराई गई है। वहीं, जिलाधिकारी के निर्देशों पर आपदा में देहरादून, बागेश्वर, हरिद्वार, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़ के एक मृतक व्यक्ति के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में जिला प्रशासन पूरी तरह से लापता लोगों के परिजनों के साथ खड़ा है।

कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इससे जंग अभी भी जारी है। इसलिए एक जागरूक नागरिक बनकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं और वैक्सीन अवश्य लगवाएं। सभी से अनुरोध है कि वैक्सीन लगने के बाद भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, दो गज की दूरी का पालन करें और सर्दी-बुखार होने पर तुरंत डाॅक्टर से सलाह लें। इसके साथ ही मास्क पहनना और नियमित हाथ धोना न भूलें। याद रखें:-
दवाई भी कड़ाई भी

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन संगठन के चेयरमैन सचिन जैन द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में मानवाधिकार संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी, गीता रावत, मंजू नेगी, वीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा किए गए कार्यों से सभी लाभान्वित हुए हैं और संगठन निरंतर जन सेवा के कार्य करता रहता है। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने राज्यपाल का आभार जताया और कहा कि हमारा संगठन निरंतर सभी के हित में लगातार हर क्षेत्र में जाकर कार्य कर रहा है और करता रहेगा, जिसमें सभी संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहता है।
 

आम आदमी पार्टी के नेता रवींद्र जुगरान ने एक बयान जारी करते हुए चमोली के रैणी गांव में आई आपदा के रेस्क्यू पर चिंता जताई। आप नेता ने कहा कि अभी भी 166 के लगभग लोग लापता हैं और 38 शव अब तक बरामद हो चुके हैं। लेकिन सबसे बड़ी चिंता का विषय टनल में फंसे वो 30 से 35 मजदूर हैं जो पिछले 6 दिनों से अन्दर फंसे हैं। जहां ऑक्सीजन की कमी है और रेस्क्यू टीम अब तक मलबे को पूरी तरह हटा कर वहां तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई। आप नेता ने एनटीपीसी के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा पहले एनटीपीसी ने जिस टनल में मजदूरों के फंसे होने की बात कही और वहां रेस्क्यू टीम प्रयास कर रही थी। बाद में पता चला उस टनल में काम ही नहीं चल रहा था।

आप नेता ने कहा,सबसे बड़ा सवाल वहां पिछले 6 दिनों से मौजूद उन परिजनों के दिमाग में है जो अपनों के इंतजार में पिछले 6 दिनों से बेतहाशा इधर उधर भटक रहे हैं। उनके दिल में अभी भी उम्मीद की किरण है कहीं से उनके अपने सुरक्षित रेस्क्यू टीम को मिल जाए लेकिन जिस तरह से पिछले 6 दिनों से काम चल रहा उससे भी उनको निराशा हो रही। हालत ये हो गए कि अब प्रशासन, सरकार के खिलाफ वो लोग नारेबाजी और विरोध में उतर आए। जैसे जैसे दिन बढ़ते जा रहे वैसे वैसे उनकी उम्मीदें भी टूट रही है। कई परिजन ऐसे भी हैं जो अब हताश होकर अपने घरों को खाली हाथ लौटने लगे हैं को सरकार के आपदा प्रबंधन पर सवाल खड़ा करता है। आप नेता ने कहा, प्रशासन को अब मुस्तैदी दिखाते हुए ,तत्काल पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए और हेल्प लाइन सिस्टम भी बनाना चाहिए ताकि पीड़ित परिवारों को अपनों से जुड़ी जानकारी मिल सके।