संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने नारनौल के कमानियां में त्रिलोक धाम परिसर में धर्मशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है और हर पात्र व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने लोगों से आहवान भी किया कि जो भी व्यक्ति विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत पैंशन प्राप्त कर रहे है, वे अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवा लें।
यादव ने कहा कि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा तथा निराश्रित पैंशन, दिव्यांग पैंशन, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, लाड़ली पैंशन, बौना भत्ता, स्कूल नही जाने वाले मंदबुद्धि बच्चों को वित्तीय सहायता दी जाती है।