रविवार, 21 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 6ठी बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। इस मौके पर राज्य के विकास के कार्यों की चर्चा हुई।

👉 कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद बिहार का आर्थिक ग्रोथ डबल डिजिट में रहा है। कोरोना काल अभी समाप्त नहीं हुआ है, पूरी तत्परता के साथ लोगों की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है, इससे लोगों को फायदा होगा।
 
👉 किशनगंज के जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खनन एवं जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी तथा RCD, WCD, PWD एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
 
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेंशन से संबंधित मामलों की जांच की तथा संबंधित मामलों का ससमय निष्पादन का निर्देश दिया।
 
👉 बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को कार्यकुशलता के आधार पर चिकित्सकों एवं ए.एन.एम. की रैंकिंग जारी करने का निर्देश दिया, ताकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों को पुरस्कृत किया जा सके।
 
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक की गयी। इस दौरान उन्होंने बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन, एडवाइजरी बोर्ड, मानव व्यापार विरोधी समिति, स्पॉन्सर एवं परवरिश योजना की समीक्षा की।
 
👉 सीतामढ़ी जिले में सरकार की योजनाओं का असर दिखने लगा है। किसान नीरज कुमार सिंह के 2000 वर्ग फीट के पॉली हाउस में शिमला मिर्च की खेती की गई है। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वहां पहुंचकर इसका जायजा लिया।
 
👉 वैशाली की जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी पंचायत चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कोषांगों का गठन किया।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने संबधित पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
 
👉 बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारगिल भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये।