गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री ने आगामी कुम्भ मेले को सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कर 1000 पुलिस कर्मियों तथा 20 कम्पनी पीएसी उपलब्ध कराने का आग्रह करेंगे। कुम्भ मेले में यह व्यवस्था 5 से 15 अप्रैल की अवधि के लिये जरूरी होगी।
 
मुख्यमंत्री ने सभी सम्बंधित विभागों से सभी स्थाई निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा अस्थाई निर्माण कार्यों को 15 मार्च तक पूर्ण करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कुम्भ के दृष्टिगत विभागीय स्तर पर सम्पादित होने वाली व्यवस्थाओं की एसओपी जारी करने के साथ ही डाक्यूमेन्टेशन पर ध्यान दिया जाए।
 
 
मुख्यमंत्री ने बुधवार को सचिवालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि पेयजल की शुद्धता के लिये प्रत्येक ब्लाक एवं महाविद्यालयों में वाटर टेस्टिंग लैब की स्थापना की कार्ययोजना बनायी जाए।मुख्यमंत्री ने गर्मी के मौसम में प्रदेश के जिन क्षेत्रों में पेयजल की कमी की आशंका रह सकती है, ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करने की कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने व उन क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए।
 
मुख्यमंत्री ने जलजीवन मिशन के तहत जनपद हरिद्वार एवं ऊधमसिंह नगर में संचालित किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने को कहा।सचिव नितेश झा ने बताया कि जल जीवन मिशन के ग्रामीण क्षेत्र में 14.26 लाख कनेक्शन दिये जाने हैं। जिसमें से 3.96 लाख कनेक्शन इस वर्ष दिये गये हैं जबकि योजना के तहत अब तक 6.13 लाख कनेक्शन दिये गये हैं।
 

 राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों की स्थिति के बारे में बताया। राज्यपाल ने राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की । उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए राज्य में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने पर भी प्रधानमंत्री से चर्चा की। इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। राज्यपाल मौर्य ने बताया कि वह आगामी दिनों में प्रदेश का व्यापक भ्रमण भी करने वाली हैं।
 

मुख्यमंत्री ने बुधवार को सितारगंज में एसएच मल्टी स्पेश्लिस्ट हाॅस्पिटल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने हाॅस्पिटल के चैयरमैन हाजी शमशुल हक मलिक को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनु गंगवार, विधायक सौरभ बहुगुणा, राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा आदि मौजूद रहे।
 

देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को महिला कमांडो दस्ता एवं स्मार्ट चीता पुलिस फोर्स उत्तराखंड पुलिस में शामिल हो गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेशभर में स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को चलाने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
 
मुुख्यमंत्री ने कहा कि महिला कमांडो फोर्स का शुभारंभ करने वाला उत्तराखंड चौथा राज्य है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान महिला कमांडो दस्ते को निशुल्क प्रशिक्षित करने पर मोटिवेटर शिफूजी शौर्य भारद्वाज का आभार भी जताया। मुख्यमंत्री ने चमोली आपदा में सर्च और रेस्कयू अभियान की कमान संभालने वाली पांच महिला अधिकारियों की भी विशेष सराहना की।