संवाददाता : जयपुर राजस्थान
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि विकास और समस्याओं के निराकरण के लिए लोक जागरुकता जरूरी है और ऎसा होने पर ही सामाजिक एवं आंचलिक खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को जैसलमेर में अपने आवास पर जन सुनवाई करते हुए यह बात कही। उन्होंने ग्रामीणों और शहरवासियों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने समस्याओं को लेकर आए लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी हरेक समस्या का समयबद्ध, ठोस एवं निर्णायक निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है और इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रभावी कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपनी समस्याओं को ऑनलाईन दर्ज करवाने की सुविधा का भी लाभ उठाएं ताकि घर बैठे उनकी वाजिब समस्याओं और शिकायतों को सुनकर इनका समाधान हो सके।
इस दौरान उन्होंने उपस्थितजनों को शहरों एवं गांवों के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों तथा अभियानों आदि की जानकारी दी और कहा कि वे इनका लाभ उठाने के लिए खुद भी जागरुक रहें तथा अपने गांव-मोहल्लों और शहर के वार्डों में भी इसके बारे में नागरिकों को जानकारी देकर उन्हें भी विकास की मुख्य धारा में लाने में भागीदार बनें।