सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड  एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

जनपद चमोली के तपोवन आपदा प्रभावित क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग स्थानों से 12 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। तपोवन टनल में 5 व रैणी क्षेत्र में 7 शव बरामद किए गए। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया निरंतर स्थलीय निरीक्षण कर सर्च ऑपेरशन का जायजा ले रही हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा में लापता 206 लोगों में से अभी तक 50 लोगों के शव विभिन्न स्थानों से बरामद हुए हैं। दो लोग पहले जिन्दा मिले थे। अब 154 लोग लापता चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।


राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। श्री बंसल ने हर्ष जताया की रक्षा मंत्रालय उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में रोड, पुल, सुरंग आदि का निर्माण कर रहा है। चमोली आपदा मंे वायुसेना आदि ने तुरंत आपदा प्रबंधन का कार्य करने पर भी सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह का आभार वयक्त किया।सासंद बंसल ने चमोली आपदा पर रक्षा मंत्री भारत सरकार से अपनी चिंता वयक्त की तथा जो बीआरओ के सौजन्य से काम चल रहा है उसे सुचारू रूप से चलाने व जल्द पूर्ण करने का निवेदन किया। साथ ही चमोली आपदा में जो पुल इत्यादि टूटे हैं उन्हंे भी बीआरओ के माध्यम से कराने का अनुरोध भी रक्षा मंत्री से किया ताकि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्ग व पुल अविलंब बन सके एवं वह ऐसे बनाए जाए की आपदा के समय पर खड़े रहे सके।

सासंद बंसल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कालेज की लीज बढ़ाने को भी अनुरोध किया व जो 100 सैन्य स्कूल देश भर मे खुलने वाले हैं उसमें भी उत्तराखंड को स्कूल देने का अनुरोध किया क्योकि उत्तराखंड सैन्य धाम है व हर परिवार से कोई न कोई सेना में है व देश सेवा कर रहा है। इस अवसर पर विधायक मसूरी गणेश जोशी भी उपस्थित रहे। सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने सासंद तीरथ सिंह रावत, राज्यमंत्री उत्तराखंड धनसिंह रावत एवं विधायक मसूरी गणेश जोशी के साथ मिलकर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह को 23 अप्रैल को देवभूमि उत्तराखंड के थलीसैंण मे अमर शहीद वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की स्मृति मे आयोजित कार्यक्रम मे आने का निमंत्रण दिया। सासंद बंसल ने बताया कि रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने सभी अनुरोध को स्वीकार करते हुए उस पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

सासंद राज्य सभा नरेश बंसल ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा की बीआरओ जल्द से जल्द रास्ता सुचारू रूप से खोल देगा व सीमा पर भारत के जवान हर स्थिति से निपटने को मुसतैद है। स्थानीय लोगों के लिए जल्द मार्ग खोल दिए जाएंगे। रक्षामंत्री ने गोरखा मिलिट्री इण्टरमीडिएट कालेज की लीज बढ़ाने पर भी सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया व उत्तराखंड के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने शहीद मोहन लाल रतूड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की व निवास स्थान एमडीडीए कॉलोनी कांवली रोड पर परिजनों से भेंट की व शहीद मोहनलाल रतूड़ी की धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही अपने स्तर पर हरसंभव सहयोग का वादा किया। इय मौके पर मधु जैन, सचिन जैन, एसपी सिंह, राजकुमार तिवारी, विजय चैहान, गंभीर भंडारी, सुनील बिष्ट, शेर सिंह राणा, हिम्मत भंडारी, सतेंदर चैहान, देवेंद्र थपलियाल, सौरव व अन्य क्षेत्रवासी आदि उपस्थित रहे।

रविवार सुबह से ही सूबे में मौसम का मिजाज बिगड़ा दिखा। राजधानी देहरादून में धुंध छाई रही तो प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहा। कुछ हिस्सों में हल्की धूप खिली। वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जाताया है।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 16 फरवरी तक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है।