संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...
स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। बजट सत्र, 2021-22 के दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में 1700 स्वास्थ्य उपकेंद्र को टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान की गई है। इससे जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के लिए बाल हृदय योजना लागू की जा रही है। इस योजना के तहत बच्चों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। इसके लिए प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च सेंटर, अहमदाबाद के साथ MOU हो गया है।
संजय अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना ने न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण की प्रगति का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कोविड का टीका भी लिया और लक्षित समूह (HCW/FLW) से चरणबद्ध टीका लेने की अपील की।
भोजपुर के जिला पदाधिकारी ने जगदीशपुर प्रखंड स्थित नयका टोला मोड़ के पास भोजपुरिया हुनर हाट का उद्घाटन किया। इस मौके पर डी.डी.एम., नाबार्ड, एल.डी.एम., पंजाब नेशनल बैंक, वरीय पदाधिकारी, जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने नावकोठी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय तथा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने आर.टी.पी.एस. काउंटर और आधार केंद्र पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की तथा सभी लंबित मामलों के अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया।
खगड़िया के जिलाधिकारी ने संयुक्त कृषि भवन, परमानन्दपुर के परिसर में किसान मेला सह प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर कृषि तथा इससे संबद्ध क्षेत्रों के उत्कृष्ट उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई है।
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने जिले के नरपतगंज प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना, कृषि कार्यालय एवं आर.टी.पी.एस. काउंटर एवं विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने नगर क्षेत्र अंतर्गत मत्स्यगंधा झील के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई को सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े ने नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के सुभानपुर ग्राम पंचायत में समुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अरवल के जिला पदाधिकारी जे. प्रियदर्शिनी ने 3 मार्च, 2021 से प्रारंभ होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बैठक की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कृषि, मत्स्य, हैचरी, डेयरी, पोल्ट्री और हर्बल प्लांटेशन आदि के क्षेत्रों में जिले को बेहतर बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।