शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष श्रम संसाधन विभाग ने राज्य के आई.टी.आई. में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित करने के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी आई.टी.आई. संस्थानों में ऑनलाइन ट्रेनिंग के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी करायें। साथ ही उन्होंने अपूर्ण भवन वाले आई.टी.आई का निर्माण जल्द पूरा करने तथा उनमें संस्थान को शिफ्ट करने का भी निर्देश दिया।

👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गरीब नवाज दरगाह, अजमेर शरीफ के लिए चादर भेंट की और दुआओं के साथ प्रतिनिधिमंडल को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने बिहार में खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारे और सद्भाव का माहौल कायम करने की दुआ मांगी। विधान पार्षद तनवीर अख्तर के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ में उर्स 809 के अवसर पर मुख्यमंत्री की तरफ से चादरपोशी करेगा।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ.चन्द्रशेखर सिंह बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, 2021 के समापन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने तथा अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की।
 
👉 पूर्णिया जिला के बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में उत्तर भारत का पहला मॉडल पी.पी.टी.सी.टी. केंद्र बनाया गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी श्री राहुल कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया पी.पी.टी.सी.टी. सेन्टर में स्थानीय स्तर के अलावा आसपास के इलाकों के मरीजों की जांच की जाती है।
 
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ.त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में वंडर ऐप की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को आयोजित वंडर कैंप के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राप्त मामलों की समीक्षा कर गंभीर मामलों को वंडर ऐप पर प्रविष्टि करायें।
 
👉 नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आगामी पंचायत निर्वाचन, 2021 के सफल आयोजन हेतु मतदान केंद्रों के प्रस्ताव एवं बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 के लंबित विपत्रों के भुगतान से संबंधित प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन एकंगरसराय बाईपास की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आपको बता दें कि इसका निर्माण जुलाई, 2021 तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित है।
 
👉 अरवल की जिलाधिकारी जे. प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 सारण के जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया।
 
👉 वैशाली की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने चौकीदार/दफादार की सेवा सम्पुष्टि के संबंध में बैठक की। इस मौके पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और सदर जिला लेखा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।