रेनू डबराल @ नई दिल्ली
जीवन की अनिश्चितताओं का एक और ताजा उदाहरण कल मध्य प्रदेश में हुई बस दुर्घटना है। आज की प्रेस रिपोर्टों के अनुसार, कल मध्य प्रदेश के पास एक पर्यटक बस नहर में गिर गई। इस दुखद घटना में 48 लोगों की जान चली गई है। पूज्य मोरारीबापू ने सांत्वना के रूप में इन सभी मृतकों के परिवारों को 5,000 रुपये की तत्काल सहायता भेजने को कहा है। इस सहायता की कुल राशि दो लाख चालीस है।
यह राशि मध्य प्रदेश में स्थित रामकथा के श्रोताओं द्वारा वितरित की जाएगी।यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि हाल ही में तमिलनाडु के विरुदनगर में एक पटाखों के कारखाने में आग लगने से 17 लोगों की जान चली गई और उन्हें भी इसी तरह की सहायता प्रदान की जा रही है। पूज्य बापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।